अफगानिस्तान ने आर्थिक तंगी के बीच नया कोरोना रिलीफ पैकेज किया लॉन्च, राहत कार्य जारी
अशरफ गनी (Photo Credits: Twitter)

काबुल, 19 जुलाई: अफगानिस्तान में चल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों की मदद के लिए अफगान सरकार (Afghan Government) ने अपने प्रयासों के तहत एक नया कोरोनावायरस राहत कार्यक्रम शुरू किया है. टोलो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, शनिवार को लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि देश में 90 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है और यह नया पैकेज 90 प्रतिशत परिवारों को कवर करेगा.

कार्यक्रम के आधार पर, पहले चरण में सरकार पूरे देश में लोगों को भोजन प्रदान करने के लिए 86 मिलियन डॉलर और फिर दूसरे चरण में 158 मिलियन डॉलर आवंटित करेगी. पहला चरण देश के 34 प्रांतों के 13,000 गांवों में 1.7 करोड़ से अधिक परिवारों को कवर करेगा. अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमुल्लाह सालेह ने कहा, "अगर हम दोनों आंकड़े इकट्ठा करते हैं, तो अफगानिस्तान में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को पैकेज से लाभ होगा, दूसरे चरण में 15.8 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे."

यह भी पढ़ें: Coal Mine Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के दूसरे उपराष्ट्रपति मोहम्मद सरवर दानिश ने कोरोनावायस महामारी को जिक्र करते हुए कहा, "मामला अभी भी खराब है हमें दिशानिर्देशों को गंभीरता से लेना होगा." मई में, सरकार ने काबुल और प्रांतों में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त ब्रेड वितरण कार्यक्रम की घोषणा की थी. इस पहल को लॉकडाउन के दौरान शहर की बेकरियों के माध्यम से गरीबों को सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था.

टोलो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, जरूरतमंद परिवारों ने दावा किया कि कार्यक्रम में भ्रष्टाचार हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, अफगानिस्तान में 38 फीसदी आबादी 2014 में गरीबी रेखा के नीचे रह रही थी जब गनी राष्ट्रपति बने थे. उसके बाद, 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 55 फीसदी हो गया. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 35,301 है, जबकि इस वायरस से 1,164 लोगों की मौत हुई.