Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, 4.6 तीव्रता से कांपी धरती, लोगों में दहशत
भूकंप

Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6:11 बजे आया. इसका केंद्र 34.89° उत्तरी अक्षांश और 62.54° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जो जमीन से करीब 50 किलोमीटर की गहराई में था.

अफगानिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके

सुबह का समय होने के कारण कई लोग गहरी नींद में थे, जबकि कुछ लोग दिनचर्या शुरू ही कर रहे थे. तभी अचानक धरती हिलने लगी. झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप थम जाने के बाद भी लोगों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा है. कई लोग अभी भी घरों में लौटने से डर रहे हैं. यह भी पढ़े: Afghanistan Earthquake Death Toll: अफगानिस्तान में भूकंप के बाद लगी लाशों की ढेर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हुई, 9000 से ज्यादा लोग जख्मी

अब तक किसी  जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोग दहशत में हैं.

अफगानिस्तान में भूकंप की घटनाएं  बढ़ी

अफगानिस्तान में भूकंप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालिया झटकों से पहले, मई महीने में भी अफगानिस्तान में एक ही सप्ताह के भीतर चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान में पहली बार भूकंप 17, 18 और 19 मई को आया, जब लगातार तीन दिनों तक धरती हिली. इसके बाद 24 मई को चौथा भूकंप आया.

दरअसल अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यह इलाका टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रिय सीमा पर स्थित है, जिस वजह से यहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं.