काबुल, 22 अप्रैल : अफगानिस्तान (Afghanistan) में पिछले 24 घंटों में अफगान सरकारी बलों के विभिन्न अभियानों में कम से कम 78 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की. मंत्रालय ने कहा, " अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (ANDSF) के हेलमंड और कंधार,गजनी, जाबुल, हेरात, पक्तिका, बल्ख, निमरोज प्रांतों में चलाए गए अभियानों में 44 तालिबानी आतंकवादी घायल भी हुए हैं और 8 अन्य को गिरफ्तार भी किया गया है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएसएफ ने साथ ही 36 आईईडी को निष्क्रिय कर दिया और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए. यह भी पढ़ें : Indonesia: लापता पनडुब्बी की खोज के लिए भारतीय नौसेना आई आगे, DSRV विशाखापट्टनम से रवाना
बयान में यह नहीं बताया गया है कि क्या अफगान सुरक्षा बलों की तरफ से कोई हताहत हुआ है. तालिबान संगठन ने अब तक मंत्रालय की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.