काबुल:- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुबह 7.30 मिनट और उस वक्त हड़कंप मच गया जब आतंकियों ने एक गुरुद्वारे में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. आतंकियों ने गुरुद्वारे को अपना निशाना उस वक्त बनाया सिख समुदाय के सैकड़ों लोग प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में तकरीबन 11 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय चैनलों के मुताबिक तीन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. जिसमें एक को सेना ने मार गिराया है, जब दो से मुठभेड़ जारी है. इस इलाके में सिख समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. फिलहाल इस आतंकी हमले को इस्लामिक स्टेट हमला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सांसद नरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि गुरुद्वारे के भीतर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और हमले के बारे में बताया जिसके बाद वह मदद करने के लिए वहां गए. उन्होंने कहा कि हमले के वक्त गुरुद्वारे के भीतर करीब 150 लोग थे. इस महीने की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक संगठन ने काबुल में अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों के एक धार्मिक समागम पर हमला किया था जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी.
हमले के दौरान की तस्वीर:-
#UPDATE 27 civilians killed and 8 wounded in a terror attack on a Gurudwara in Kabul, Afghanistan. All 4 terrorists have been killed by Afghan security forces. pic.twitter.com/4UCOSXtXuw
— ANI (@ANI) March 25, 2020
अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर यह अब तक के सबसे भयावह हमलों में से एक है. तालिबान के प्रवक्ता जुबिहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि हमले में तालिबान का हाथ नहीं है. उधर इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने हमला करने का दावा किया है. वहीं काबुल पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे से कम से कम 11 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है. ( भाषा इनपुट)