9/11 Attack Videos: ट्विन टावर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन से ऐसे टकराये थे हाईजैक किए हुए विमान, देखें तबाही का वो भयावह वीडियो
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

वाशिंगटन: आज से ठीक 19 साल पहले 9 सितंबर 2001 में अमेरिका में सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था, जिसमें 70 देशों के साढ़े तीन हजार से अधिक लोग मारे गए थे. आतंकियों ने विमान अपहरण कर न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड टावर की दो इमारतों को धराशाही कर दिया था. Patriot Day 2020 Quotes And HD Images: 9/11 अटैक की 19वीं बरसी, इन भावनात्मक संदेशों के जरिए करें इस आतंकी हमले के पीड़ितों को याद

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका पर हुए इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था. इस आतंकी हमले को अब तक सबसे बड़ा हमला माना जाता है. आतंकी हमले की आज 19वीं बरसी है. अलकायदा से जुड़े 19 आतंकवादियों ने 11 सितंबर 2001 को चार विमानों का अपहरण कर लिया था और अमेरिका को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था.

World Trade Centre Planes Crashing Video-

11 सितंबर 2001 की सुबह करीब 9 बजे सबसे बड़े कमर्शियल शहर न्यूयार्क के वर्जीनिया स्थित पेंटागन और पेन्सिलवेनिया पर आतंकी विमान को टकराते है. इसके लिए 19 आतंकियों ने विभिन्न स्थानों से चार यात्री विमानों को हाईजैक किया था. विमान को हाईजैक करने के बाद दो विमान न्यूयार्क और एक को वाशिंगटन की ओर आतंकी ले जाते है. सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर न्यूयार्क शहर की ओर बढ़े दोनों विमान ट्विन टावर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी दिशा से जा टकराते हैं. देखते ही देखते दोनों इमारतों में आग लग जाती है और पलक झपकते जमींदोज हो जाती हैं.

Pentagon Plane Crashing Video-

Twin Towers Collapsing Video-

जबकि सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर वाशिंगटन की ओर बढ़ा विमान वाशिंगटन डीसी के बाहर रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से टकराता है. जबकि चौथा विमान शेंकविले स्थित एक एग्रीकल्चर फार्म में क्रैश हो जाता है. इस आतंकी हमले की साजिश अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन ने रची थी. इस फिदायीन हमले लिए साल 1988 से योजना बनाई जा रही थी.