पेरिस, 24 जनवरी : फ्रांस में शनिवार को 24 घंटे की अवधि में कोविड -19 संक्रमण के 23,924 नए मामलें दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 30,35,181 हो गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी अवधि में फ्रांस में और 230 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वर्तमान में 25,900 कोविड -19 (COVID-19) रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों में से 2,896 को लाइफ सपोर्ट की आवश्यकता है. दोनों ही मामलों में मरीजों की संख्याओं में गिरावट दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक फ्रांस में दस लाख लोगों को एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन (Anti-Coronavirus Vaccine) दिया जा चुका है. देश की सरकार 6.7 करोड़ आबादी में से लगभग आधे लोगों को मई के अंत तक वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य बना कर चल रही है, वहीं जनवरी के अंत तक 14 करोड़ संवेदनशील लोगों और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 22 जनवरी को जारी जानकारी के अनुसार, 237 वैक्सीन कैंडिडेट अभी भी दुनिया भर में विकसित किए जा रहे हैं, इनमें से 64 जर्मनी, चीन, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका सहित देशों में क्लिनिकल ट्रायल में हैं.