क्रिसमस (Christmas) के दिन दुबई में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. खलीज टाइम्स की गुरुवार की खबर के अनुसार, मृतक रोहित कृष्णकुमार (19) और शरत कुमार (21) क्रमश: ब्रिटेन और अमेरिका में अपने विश्वविद्यालयों से सर्दियों की छुट्टियों के लिए दुबई लौटे थे. परिवार के दोस्तों ने कहा कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 3 बजे जेबेल अली के पास एक रिहायशी इलाके गार्डन के अंदर हुई.
खबरों के अनुसार, शरथ और रोहित, दो अन्य दोस्तों के साथ देर रात खाने के लिए पास के फूड ज्वाइंट गए थे. परिवार के सूत्रों ने कहा कि दोनों लोग घटना स्थल पर ही मारे गए और दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर- 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
दोनों ही लड़कों का परिवार मूल रूप से भारत के केरल से आता है. वे कई सालों से संयुक्त अरब अमिरात में रहकर कार्य कर रहे हैं. दोनों बच्चे बचपन से दोस्त हैं और दिल्ली प्राइवेट स्कूल के सहपाठी भी रहे हैं. दोनों लड़कों की अस्थियों को गुरुवार को वापस भारत लाया जाएगा.