बिहार: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर- 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
भीषण सड़क हादसा ( फोटो क्रेडिट - ANI )

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौत हो गई. जिमसें तीन बच्चों (3 Children) समेत 5 लोग शामिल हैं. दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब रात के वक्त एक ही परिवार के सभी लोग छठ पूजा से लौटने के बाद ऑटो में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दादर पूल पर सामने से आ रही ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. वहीं सरकार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने का वादा किया है. हादसे के बाद मामला की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

वहीं भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर के तड़के करीब तीन बजे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चार बाइक सवारों की मौत हो गई थी. कहा जा रहा था कि सभी चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अमभो गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी फरार हो गया था.

बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में रात एक विवाह समारोह में जश्न का माहौल तब मातम में बदल गया था जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोडकर फरार हो गया था. मृतकों में तीन बाराती और पांच लड़की पक्ष वाले थे.