Nitin Nabin Elected BJP President: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर नितिन नबिन को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. नबिन, जो वर्तमान में बिहार के बांकीपुर से विधायक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब जेपी नड्डा का स्थान लेंगे. 45 वर्षीय नितिन नबिन बीजेपी के इतिहास में अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.
निर्विरोध चुने गए
बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को हुई चुनावी प्रक्रिया में नितिन नबिन के समर्थन में नामांकन के कुल 37 सेट दाखिल किए गए थे. पार्टी के चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी वैध पाए गए और किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नबिन के नाम के प्रस्तावकों में शामिल थे. उनके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह और निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उनके नाम का प्रस्ताव रखा. यह भी पढ़े: Bihar Cabinet Expansion: 20 साल बाद CM नीतीश कुमार ने छोड़ा होम डिपार्टमेंट.. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखें बिहार कैबिनेट में किसे क्या मिला?
युवा नेतृत्व पर बीजेपी का भरोसा
नितिन नबिन का चयन बीजेपी में पीढ़ीगत बदलाव (Generational Shift) का संकेत माना जा रहा है. बिहार सरकार में मंत्री रह चुके नबिन पिछले दो दशकों से संगठन में सक्रिय हैं. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ और सिक्किम जैसे राज्यों में प्रभारी के रूप में उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
विरासत और राजनीतिक सफर
नितिन नबिन की राजनीति की जड़ें उनके परिवार से जुड़ी हैं. वे बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय नबिन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं. पिता के निधन के बाद उन्होंने 2006 में पहली बार पटना पश्चिम सीट से उपचुनाव जीता था. इसके बाद वे बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार पांच बार (2010, 2015, 2020 और 2025) विधायक चुने गए. बिहार सरकार में उन्होंने पथ निर्माण और नगर विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार भी संभाला है.
आगामी चुनौतियां और भविष्य की रणनीति
नितिन नबिन का कार्यकाल ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब बीजेपी कई राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. उनके नेतृत्व में पार्टी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में अपनी पैठ मजबूत करने की रणनीति बनाएगी.
20 जनवरी को पदभार ग्रहण करें
औपचारिक रूप से वह मंगलवार, 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.













QuickLY