Israel Hamas War: इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए गए हवाई हमलों में शनिवार को कम से कम 19 फिलिस्तीनी मारे गए. IDF ने अपने ताजा बयान में कहा कि इजरायली सेना उत्तरी गाजा में स्थित जबालिया के भीतर गहराई तक घुस चुके हैं. जबालिया और उसके आस-पास के इलाकों में हाल के दिनों में हमले किए गए हैं, जिनमें कई हमास आतंकवादी मारे गए, हथियार बरामद किए गए और सैन्य ढांचों को ध्वस्त किया गया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जबालिया में पिछले एक हफ्ते में लगभग 150 लोग मारे गए हैं.
शुक्रवार को हुए हमलों में जबालिया के चार घरों पर हमला किया गया, जिसमें 20 से अधिक लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हुए. इजरायली सेना ने इस क्षेत्र के लोगों को अपने घरों को छोड़कर गाजा पट्टी के दक्षिण में सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है.
हालांकि, संयुक्त राष्ट्र और फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल द्वारा अस्पतालों को खाली कराने की धमकियां मरीजों और चिकित्सा कर्मियों के लिए खतरा पैदा कर रही हैं. इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र की पोलियो टीकाकरण अभियान की योजना भी इजरायली हमलों से प्रभावित हो सकती है.