इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अली नवाज मलिक ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि, यह दुर्घटना वल्हार स्टेशन पर तड़के चार बजे के आसपास घटी जब एक यात्री ट्रेन सर्विस लाइन में घुस गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई.
मलिक ने कहा, "10 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हैं, हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं तथा संख्या और बढ़ सकती है." प्रवक्ता ने दुर्घटना के पीछे 'मानवीय लापरवाही' और 'सिग्नल में आई समस्या' को वजह बताया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: महिला स्वास्थ्य कर्मी की हत्या के बाद बलूचिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीमों की बढ़ाई गई सुरक्षा
खान ने ट्विटर पर लिखा, "सादिकाबाद में रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेलवे के बुनियादी ढांचे की दशकों से उपेक्षा और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री से आपातकालीन कदम उठाने के लिए कहा गया है."