Home Delivery of Liquor: स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो के जरिए होगी शराब की होम डिलीवरी? यहां जानें किन राज्यों को मिल सकती है ये सुविधा
Alcohol, Zomato, Swiggy (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Home Delivery of Liquor: स्विगी (Swiggy), बिगबास्केट (BigBasket) और जोमैटो (Zomato) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जल्द ही बीयर, वाइन और लिकर जैसे कम अल्कोहल वाले पेय पदार्थों की डिलीवरी शुरू कर सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्य इस संबंध में पायलट परियोजनाओं पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा अधिकारी इस कदम के फायदे और नुकसान का भी आकलन कर रहे हैं. वर्तमान में, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति है.

यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए होगा, जो मध्यम मात्रा में अल्कोहल युक्त शराब को पीना पसंद करते हैं. यह उन महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी है, जो शराब की दुकानों से खरीदारी को अप्रिय मानते हैं.

ये भी पढ़ें: CCTV Compulsory In Liquior Shop: अब सभी शराब की दुकानों के मेन काउंटर पर सीसीटीवी अनिवार्य! राज्य उत्पादन शुल्क का अभियान

रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन डिलीवरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिक्री में 20 से 30 परसेंट की वृद्धि हुई है. स्विगी के कॉर्पोरेट मामलों के वाइस प्रेसिडेंट दिनकर वशिष्ठ का भी यही कहना है कि ऑनलाइन मॉडल शुरू होने से लेन-देन के रिकॉर्ड, आयु सत्यापन और सीमाओं का पालन सही से हो सकेगा. ऑनलाइन तकनीक, नियामक और उत्पाद शुल्क आवश्यकताओं के साथ तालमेल बिठाती है, जिससे समय, ड्राई डे और जोनल डिलीवरी गार्डरेल का पालन सुनिश्चित होगा. इससे पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में प्रतिबंधों के साथ शराब की डिलीवरी को अस्थायी रूप से अनुमति दी गई थी.