WhatsApp अपने वेब वर्जन में नया फीचर्स लॉन्च करने वाला है. इस नए फीचर्स से WhatsApp यूजर्स वेब वर्जन से भी वॉइस और विडियो कॉल कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp यूजर्स अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी वॉट्सऐप कॉलिंग का मजा ले सकेंगे. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा टेस्टर्स के लिए WhatsApp Web में कॉलिंग का फीचर देना शुरू कर दिया है. जिसका फायदा आने वाले समय में सभी यूजर्स आसानी से ले सकेंगे. फिलहाल अभी यह फीचर्स कुछ गिने चुने यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है.
बता दें कि Wabetainfo ने बीटा में आए वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर के स्क्रीनशॉट्स भी साझा की है. इस स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि उसमें स और वीडियो कॉल बटन मोबाइल की तरह चैट हेडर पर स्पष्ट नजर आ रहे हैं. Wabetainfo रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WhatsApp वेब पर कॉल आने पर एक अलग विंडो पॉप अप होगी. इस दौरान यूजर्स कॉल को उठाए, अनदेखा करें या फिर रिजेक्ट कर सकेंगे. WhatsApp OTP Scam: व्हाट्सऐप ओटीपी स्कैम क्या है? धोखेबाजों से कैसे करें खुद का बचाव.
हालांकि, अभी तक इसे लेकर WhatsApp की तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन बीटा ऐप में आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इसका फायदा भविष्य में आम यूजर्स भी उठा सकते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि काम के दौरान लैपटॉप से जुड़े होते हैं. ऐसे कॉल करने और फिर रिसीव करने में दिक्कतें उन्हें उठानी पड़ती है. अगर यह सुविधा यूजर्स मिलती है तो काफी फायदेमंद साबित होगा.