WhatsApp से जुड़ा नया फीचर, अब आपके आलावा कोई और नहीं पढ़ सकता आपके मैसेज
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लगातार अपडेट हो रहे व्हाट्सएप (WhatsApp) में बीते महीने एक और कमाल का सिक्योरिटी फीचर आया है. व्हाट्सएप ने पिछले महीने ‘Touch ID/Face Unlock’ पेश किया था. सिक्योरिटी के लिहाज से यह फीचर बेहद ही खास है. फेस आईडी और टच आईडी दोनों को अपने व्हाट्सएप ने इंटीग्रेट किया गया है. इस नए ऑथेंटिकेशन फीचर से यूजर्स अपने चैट को और सिक्योर बना सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप के प्राइवेसी सेटिंग्स में Require TouchID नाम का नया ऑप्शन मिलेगा.

व्हाट्सएप यह फीचर पिछले महीने ही लेकर आ चुका है. लेकिन फिर भी ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्हें इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है. कई लोगों को अभी तक नहीं पता है कि यह यह फीचर कैसे इस्तेमाल करना है और यह कैसे काम करेगा. इसके लिए आपके पास लेटेस्ट फोन होना चाहिए. अपने लेटेस्ट फोन में जब आप व्हाट्सएप अपडेट करेंगे तो आपको Face ID ऑप्शन दिखेगा. यह फीचर iPhoneX, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में उपलब्ध है, या आपके पास कोई इससे लेटेस्ट फोन है तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस महीने लॉन्च होंगे टॉप 5 फीचर्स, होंगे ये फायदे

अगर आपके पास पुराना iPhone है तो उसमें आपको Touch ID या पासकोड का ऑप्शन मिलेगा. यह फीचर iOS 8 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा. इस नए फीचर से यह फायदा यह होगा कि व्हाट्सएप आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा. फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूज़र्स को ऐप स्टोर में iOS 2.19.21 वर्जन से अपडेट करना होगा.सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें. अब सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.

इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से अकाउंट पर टैप करें. अकाउंट पर टैप करते ही प्राइवेसी को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको ‘Security’ पर टैप करें. फिर ‘ScreenLock’ को सेलेक्ट करें. जब आप अपने फोन में Face ID या Touch ID को एनेबल कर लेंगे तो जब भी आप WhatsApp खोलेंगे, आपसे अपने फिंगरप्रिंट या फेस को ऑथेंटिकेट करने को कहा जाएगा. अगर आपका फोन फेस या फिंगरप्रिंट पहचानने में नाकाम रहते हैं तो आपसे 6 अंक का iPhone Passcode डालना होगा.