फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स (users) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए-नए अपडेट्स जारी कर रहा है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (Messaging App) के तौर पर दुनिया भर में मशहूर वॉट्सऐप अब जल्द ही अपने यूजर्स को एक नया फीचर (New Feature) दे सकता है. जिस तरह से आप अपने एंड्रॉइड फोन (Android users) को फिंगरप्रिंट (finger Print Authentication) के जरिए लॉक करते हैं, ठीक उसी तरह से जल्द ही आप अपने वॉट्सऐप को भी फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक कर सकते हैं. जी हां, एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने फिंगरप्रिंट लॉकिंग तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है.
गूगल प्ले बेटा (Google Play Beta) प्रोग्राम के जरिए कंपनी द्वारा Android 2.19.3 अपडेट के लिए वॉट्सऐप को रोल आउट करने के बाद इस फीचर को देखा गया था. जिसके बाद कंपनी अब इस फीचर पर काम कर रही है और एक बार जब यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल जाएगी, तब इस ऐप को खोलने के लिए सभी को फिंगरप्रिंट के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित करनी होगी.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर पर अभी काम जारी है, जिसमें अभी सुधार किया जा रहा है. हालांकि इससे पहले वॉट्सऐप ने IOS पर फेस आईडी और टच आईडी सुविधाओं को लागू करने पर काम किया था, लेकिन इसका क्रिन्यावयन नहीं हो पाया था. यह भी पढ़ें: आपका पार्टनर WhatsApp पर किससे करता है सबसे ज्यादा चैट, ऐसे लगाएं पता
इस नए फिचर के लिए वॉट्सऐप अपने ऐप में एक नया सेक्शन जोड़ेगा, जिसमें यूजर्स को फिंगरप्रिंट फीचर को इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जाएगा. भविष्य में इस फीचर को IOS अपडेट में भी उपलब्ध कराया जाएगा. वॉट्सऐप के इस नए फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी और भी सुरक्षित हो जाएगी, क्योंकि हर बार इस ऐप को खोलने के लिए यूजर्स को अपने फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल करना होगा.