मुंबई: अगर आप नया स्मार्टफोन की खरीदाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हैं. दरअसल चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) एक शानदार फीचर वाला फोल्डेबल फोन- Vivo IQOO लांच करनेवाला है. वीवो का यह स्मार्टफोन उसके सब-ब्रांड iQOO के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक Vivo IQOO एक मार्च को चीन के शेंझेन शहर में लांच किया जाएगा. यह फोल्ड होने पर नॉर्मल स्मार्टफोन जैसा दिखेगा लेकिन अनफोल्ड करने पर टैबलेट की तरह हो जाएगा. कंपनी ने Weibo पर फोन का एक फोटो पोस्ट किया है. वीवो द्वारा बताए गए फीचर्स को देखकर लगता है कि यह फोन यूथ खासकर गेमर्स के लिए तैयार किया गया है.
वीवो के पोस्ट के मुताबिक Vivo IQOO में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज होगा. जो आपको स्पेस की कमी महसूस नही होने देगा. इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ ही 4D स्मार्टशॉक भी मौजूद होगा. जो गेम खेलने के दौरान यूजर्स को रियलटी का अहसास देगा. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ Snapdragon 855 प्रोसेसर होगा. साथ ही अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में USB Type-C port, NFC के अलावा बेहतर फोटो खीचने के लिए Super HDR की सुविधा दी गई है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है. लेकिन इसकी भारतीय बाजार में कीमत की बात करे को 7,000 युआन (चीन में) यानि लगभग 71,000 रुपये हो सकती है.