नई दिल्ली, 11 दिसंबर: ट्विटर (Twitter) ने अपने यूजर्स को अब स्नैपचैट (Snapchat) पर सीधे अपने ट्वीट साझा करने की अनुमति दे दी है. अब तक यूजर्स अपने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर साझा कर पाते थे. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा वर्तमान में आईओएस उपयोगकतार्ओं के लिए उपलब्ध है, सार्वजनिक ट्वीट पर शेयर बटन दबाने पर (निजी ट्वीट के मामले में ऐसा नहीं किया जा सकता) स्नैपचैट पर ट्वीट साझा करने का विकल्प नजर आता है.
यूजर्स ट्वीट का एक स्नैप बना सकते हैं और इसे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, या इसे स्नैपचैट पर अपनी स्टोरी में जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया, ट्विटर का यह भी कहना है कि आईओएस यूजर्स का एक छोटा समूह जल्द ही इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी ट्वीट्स को साझा करने में सक्षम होगा. यह भी पढ़े: New WhatsApp Emojis: यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर इमोजिस के नए विकल्प, सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए आप चुन सकते हैं अपने पसंदीदा इमोटिकॉन्स.
रिपोर्ट के अनुसार, इस सुविधा को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बाद में शुरू किया जाएगा. इस महीने की शुरूआत में ट्विटर ने अपने थ्रेडेड रिप्लाई एक्सपेरिमेंट को बंद कर दिया, क्योंकि इससे बातचीत को पढ़ने में मुश्किल हुई. थ्रेडेड रिप्लाई प्रयोग का अर्थ उत्तरों को पढ़ना और फॉलो करने को आसान बनाना था, लेकिन इसे लेकर यूजर्स ने नेगेटिव प्रतिक्रिया दी.