सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) ट्विटर आज पिछले 1 घंटे से डाउन चल रहा है. जिसके चलते यूजर्स (Twitter Users) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वे ट्वीट नहीं कर पा रहे है. बताना चाहते है कि ट्विटर डाउन (Twitter Down) होने के चलते जो भी यूजर ट्वीट (Twitter User) करने की कोशिश कर रहा है उसे 'Something Went Wrong' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत,जापान, कनाडा और ब्रिटेन में डाउन चल रहा है. जिसके चलते यहां के यूजर्स ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं.
ट्विटर सपोर्ट (Twitter Support) ने ट्वीट कर कहा कि हम ट्विटर और TweetDeck पर Outages का अनुभव कर रहे है. आपको ट्वीट करने, मैसेज करने में दिक्कत हो सकती है. फिलहाल हम एक फिक्स पर काम कर रहे हैं और जल्द ही समस्या को सुलझा लेंगे. यह भी पढ़े-Twitter Down! ट्विटर हुआ डाउन, सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
Twitetr Support ने ट्वीट कर की डाउन होने की पुष्टि-
We've been experiencing outages across Twitter and TweetDeck. You might have had trouble Tweeting, getting notifications, or viewing DMs. We're currently working on a fix, and should be back to normal soon.
— Twitter Support (@TwitterSupport) October 2, 2019
ट्विटर डाउन होने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूटा और वे लगातार ट्वीट कर इसकी शिकायत करने लगे.
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि-
I can’t tweet photos.
Is anyone else having a problem with Twitter?#TwitterDown?
— Tom Hall ⛵️ (@Staff_Commodore) October 2, 2019
दुसरे यूजर ने लिखा-
hallo @Twitter #TwitterDown
— me (@meyca) October 2, 2019
ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ट्विटर डाउन हुआ है और यूजर्स को ट्वीट करने या देखने में दिक्कत हुई हो. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.