Twitter Down! ट्विटर हुआ डाउन, सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
ट्विटर हुआ डाउन (Photo Credits: Twitter)

Twitter Down:  माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) और सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) ट्विटर (Twitter) एक बार फिर से डाउन (Twitter Down) हो गया है, जिसके चलते दुनिया भर के यूजर्स (Twitter Users) को काफी परेशानी हो रही है. ट्विटर के डाउन हो जाने की वजह से यूजर्स न तो ट्वीट (Tweet) कर पा रहे हैं और न ही अपने ट्वीट को फिर से देख पा रहे हैं. ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स ट्विटर के डाउन होने से बेहद खफा हो गए हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है. बता दें कि ट्विटर डाउन होने के बाद अगर कोई यूजर ट्वीट करने या ट्वीट को देखने की कोशिश कर रहा है तो उन्हें 'Something Went Wrong'  और Try Again लिखा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि कुछ समय पहले भी ट्विटर डाउन होने की वजह से यूजर्स को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी थी.

ट्विटर फिर हुआ डाउन- 

ट्विटर हुआ डाउन (Photo Credits: Twitter)

यूजर्स का फूटा गुस्सा-

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ट्विटर डाउन हुआ है और यूजर्स को ट्वीट करने या देखने में परेशानी हो रही है. इससे पहले भी इस तरह की समस्या आ चुकी है. इससे पहले जब ट्विटर डाउन हुआ था तब भी यूजर्स के एक नोटिस आ रहा था, जिसमें 'Something is technically wrong' लिखा हुआ नजर आ रहा था. हालांकि कुछ देर बात इस समस्या को ठीक कर दिया गया और ट्विटर की ओर से कहा गया था कि नोटिस करने के लिए धन्यवाद! हम इस समस्या को जल्दी सुलझा लेंगे और जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा. यह भी पढ़ें: ट्विटर ने बॉट्स और फर्जी खातों के हेरफेर को रोकने के लिए 19 करोड़ यूजर्स को खाता सत्यापित करने की दी चेतावनी

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ट्विटर के अलावा सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप और फेसबुक भी डाउन हो गए थे, जिसके कारण यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था और उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर भी किया था. दरअसल, फेसबुक और वॉट्सऐप के मेन सर्वर के डाउन हो जाने की वजह से इनकी सेवाएं करीब 9 घंटे से ज्यादा समय तक ठप रही थीं.