Toontastic 3D Cartoon: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है, इसके प्रकोप से बचने के लिए दुनिया भर के कई देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ घरों में बंद हैं. लॉकडाउन की स्थिति में खेलने-कूदने वाले बच्चों के लिए घर में रहकर समय काटना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है, इसलिए बच्चों के माता-पिता उन्हें घरों में रखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. लॉकडाउन के बीच कुछ दिनों में अचानक से गूगल थ्रीडी एनिमल काफी मशहूर हो गए हैं. लोग गूगल सर्च पर Google 3D शेर (Lion), विशाल पांडा (Giant Panda), टाइगर (Tiger) और शार्क (Shark) जैसे जानवरों को दिखाकर बच्चों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन क्या आपके बच्चे गूगल थ्री डी एनिमल्स (Google 3D Animals) देखकर बोर हो गए हैं? अगर ऐसा है तो आपको इससे एक कदम आगे बढ़ने की जरूरत है.
अगर आप अपने बच्चों को एंटरटेन करने के लिए कुछ नया तलाश रहे हैं तो आपको टूनटास्टिक थ्रीडी कार्टून ऐप (Toontastic 3D Cartoon App) को एक बार जरूर आजमाना चाहिए. यह एक वीडियो गेम या एक स्टोरीटेलिंग ऐप है, जिसमें बच्चों को अपने खुद के एनिमेटेड कार्टून बनाने होते हैं. यह ऐप बच्चों की कल्पना को जगाता है और उनके लेखन में मदद करने के लिए स्टोरी आर्क (Story Arc) का उपयोग करता है. खासकर क्वारेंटाइन के दौरान बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाने में Toontastic 3D Cartoon App बहुत मददगार साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: Google 3D Animals: क्वॉरेंटाइन के दौरान बोर होने से बचाएंगे ये गूगल 3 डी एनिमल्स, अपने बच्चों को खुश करने के लिए Tiger, Giant Panda, Lion का दिखाएं मस्ती भरा जादू
इसकी शुरुआत करने के लिए आप यह चुन सकते हैं कि अपनी खुद की कहानी आर्क के निर्माण के लिए कितने कार्य करना चाहते हैं. आप अपनी कहानी का तीन प्रीसेट (जिसमें साइंस रिपोर्ट का विकल्प भी शामिल है) के जरिए निर्माण कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने बैकग्राउंड के लिए प्री-डिजाइन सेटिंग या ड्राइंग का चयन करना होगा. इसमें पहले से आठ प्री-डिजाइन बैकग्राउंड दिए गए हैं, जिनमें से आप कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं. अब अपने कैरेक्टर को चुनें या फिर खुद से ड्रा करें और कैरेक्टर्स को स्थानांतरित करके अपनी कहानी को एनिमेट करना शुरू करें. इस प्रक्रिया में आप वॉइस ओवर भी जोड़ सकते हैं. टूनटैस्टिक का इस्तेमाल शिक्षकों द्वारा ट्यूटोरियल बनाने या प्रोजेक्ट को समझाने के लिए भी किया जा सकता है.
दरअसल, टूनटास्टिक थ्रीडी का इस्तेमाल करके बच्चे अपने स्वयं के रोमांच की कहानियों को बता सकते हैं. वो अपनी खुद की स्कूल रिपोर्ट भी बना सकते हैं और वो जो भी सपने देखते हैं उसे भी कहानी का रूप दे सकते हैं. बस उन्हें कैरेक्टर्स को घुमाने और अपनी कहानी बताने की जरूरत है. इसमें विशाल इंटरैक्टिव थ्रीडी वर्ल्ड, कस्टमाइज होने वाले कैरेक्टर्स, थ्रीडी ड्रॉइंग टूल और कई अन्य चीजें शामिल हैं. इसमें बच्चों को नई रचनाओं के प्रति प्रेरित करने के लिए सैंपल कहानियों का एक विशाल लैब भी मौजूद है. यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन के दौरान न होएं बोर, Google 3D Animals के जरिए पेंगुइन, पांडा और शेरों को पाएं अपने घर में, बच्चों को दिखाएं ये मस्ती भरा जादू
गौरतलब है कि टूनटास्टिक थ्रीडी कार्टून ऐप के लिए न तो लॉगिन की जरूरत है और न ही ईमेल पते की. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें बनाए जाने वाले कार्टून आपके डिवाइस में सेव होते हैं और यह तब तक डिवाइस में रहते हैं जब तक आप खुद उसे नहीं हटाते. इस ऐप को एंड्रॉइड या आईओएस यूजर्स बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.