क्वारंटाइन के दौरान न होएं बोर, Google 3D Animals के जरिए पेंगुइन, पांडा और शेरों को पाएं अपने घर में, बच्चों को दिखाएं ये मस्ती भरा जादू
Google 3D animals (Photo Credits: @TheAtriumHearts, @katehankin84 Twitter)

देशभर में कोरोनोवायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में कैद में है. लंबे समय तक घरों में कैद रहना लोगों को बोर कर रहा है. विशेषकर बच्चों के लिए चार दिवारी में यह समय काटना मुश्किल हो रहा है. इस बीच अगर आप भी अपने बच्चों को एंटरटेन करना चाहते हैं तो हम आपको बताते है ऐसा ही एक तरीका जिससे आप और आपके बच्चे घरों पर बोर नहीं होंगे. मनोरंजन की चाह रखने वालों के लिए, Googl के पास कुछ दिलचस्प है. इस सुविधा के साथ, आपको क्वारंटाइन के दौरान अकेले समय नहीं बिताना होगा, आप अपने आसपास प्रकृति की अच्छाई का अनुभव कर सकते हैं. हालांकि शारीरिक रूप से नहीं, पर फिर भी यह मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन सकता है. Google  3 डी  के जरिए आप जंगली जानवरों और पक्षियों को आपके पास पा सकते हैं.

पिछले साल, Google ने जंगली जानवरों और पक्षियों को अपने पास महसूस करवाने के एक नया तरीका पेश किया. इसके जरिए आप पांडा, शेरों, पेंग्विनों, बाघों और अन्य जानवरों को अपने साथ पा सकते हैं. Google के 3D जानवरों को देखने का उपयोग करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए एक उपयोगकर्ता लिखते हैं, "मैंने आज कुछ नया सीखा है और आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह भी पढ़ें- Coronavirus Outbreak: सेल्फ आइसोलेशन और क्वारेंटाइन में क्या है अतंर? हर किसी को होनी चाहिए इससे जुड़ी सही जानकारी. 

यूजर ने लिखा, मेरे बच्चे 3D जानवरों को देखने के लिए उत्साहित थे. आप भी अपने घरों पर यह ट्राय कर सकते हैं. Google ने इस सुविधा को iPhone और कुछ एंड्रॉइड फोन के साथ भी लॉन्च किया है. इन 3D जानवरों के जरिए आप भी अपने बच्चों का मनोरंजन कर सकते हैं. यह निश्चित रूप से उनके चेहरों पर कुछ मुस्कान लाएगा.

यूजर ने बताया कि  3 डी जानवरों को कैसे अपने घरों में लाया जा सकता हैं. यूजर ने बताया Google ब्राउजर खोलें, जानवरों के नाम टाइप करें (वर्तमान में सभी 3 डी में नहीं हैं) हमने शेर, बाघ, घोड़ा, पांडा और भालू की कोशिश की. Google सर्च बॉक्स में पशु का नाम टाइप करें. आपने पांडा टाइप किया और खोज पर क्लिक करें. यह पांडा को दिखाएगा, 3 डी में देखें पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करना आसान है, अपने फोन को मूव करें और ऑब्जेक्ट आपके स्थान पर आ जाएगा. इनसब के साथ बच्चों को कुछ मजे करने दें.

ऐसे देखें 3D जानवर, यहां पूरे पॉइंट्स में समझें-

(1) सर्च में, आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा "Meet a life-sized giant lion up close"

Photo Credit-File Image

(2) 'View in 3D' बटन पर क्लिक करें-

Photo Credit-File Image

इसके लिए आपको अपने कैमरे में गूगल एक्सेस देना होगा. जिससे आपको 3D जानवर देखने को मिलेंगे.

क्वारंटाइन में टाइगर से मुलाकात-

घर में पांडा-

बच्चे होंगे खुश-

यह बेहद क्यूट है-

यह डरावना है-

बालकनी में शेर-

यह फीचर बेहद ही दिलचस्प है. इसके साथ आप और आपके बच्चे दोनों क्वारंटाइन के दौरान बोर नहीं होंगे. इन नए एक्सपेरिमेंट के जरिए आपका मनोरंजन भी होगा और आपके बच्चे भी खुशी से घरों में रहेंगे. आज ही इस नए फीचर के जरिए अपने क्वारंटाइन को मजेदार बनाएं.