Chingari App: TikTok का बेहतरीन विकल्प है भारतीय ‘चिंगारी’, भूल जाएंगे सभी चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप
चिंगारी ऐप (Photo Credits: Play Store)

Chingari App: भारत सरकार ने सोमवार को यूजर का डेटा चुराने वाले 59 चीनी मोबाइल ऐप (Chinese Mobile App) को देश में बैन कर दिया. इन सभी ऐप से देश की संप्रभुता एवं अखंडता, भारत की रक्षा, राज्‍य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्‍यवस्‍था को खतरा था, क्योकि यह भारतीय यूजर की जानकारियां गुपचुप तरीके से चीन समेत अन्य देशों तक पहुंचा रही थी. भारत में प्रतिबंधित लोकप्रिय चीनी ऐप्स में टिकटॉक (TikTok), यूसी ब्राउजर (UC Browser), शेयरइट (ShareIt), क्‍लब फैक्‍टरी (Club Factory), कैम स्‍कैनर (Cam Scanner), ईएस फाइल एक्‍सप्‍लोलर (ES File Explorer), हेलो (Helo) जैसे कई बड़े नाम शामिल है. जो अमूमन हर भारतीय के स्मार्टफोन में होते है.

चीन विरोधी लहर के बीच भारत सरकार ने सोमवार को 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का कठोर निर्णय लिया. बैन किए गए ऐप अब भारत में उपयोग के लिए नहीं उपलब्ध होंगे. ऐसे में टिकटॉक की तरह चलने वाले देसी भारतीय ऐप का इस्तेमाल आप दोस्तों और परिवार के बीच वीडियो साझा करने के लिए कर सकते हैं. इस रेस में सबसे आगे ‘चिंगारी’ (Chingari) ऐप का नाम है, जो कुछ ही समय में 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. चीन विरोधी भावनाएं इतनी अधिक हैं कि केवल 10 दिनों में यह शार्ट वीडियो ऐप 5.5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. ‘चिंगारी’ को भारत में टिकटॉक का विकल्प कहा जा रहा है. यह एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. TikTok: बैन के बाद Google Play Store और Apple App Store से हटा टिकटॉक, चीनी ऐप ने दी ये सफाई

वीडियो ऐप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि सबसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं में से लगभग 20 प्रतिशत रोजाना ऐप पर 1.5 घंटे समय बिताते हैं और औसत लगभग 7.5 मिनट समय दे रहे है. VMate वीडियो ऐप की तरह चिंगारी ऐप भी वीडियो बनाने वाले को हर वायरल वीडियो के लिए पैसे देती है. वीडियो को अपलोड करने वाले को वीडियो के व्यू के आधार पर भुगतान किया जाएगा. यूजर को अपने स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल करने के बाद टर्म ऑफ सर्विस और गोपनीयता नीति को स्वीकार करना होगा.

चिंगारी वीडियो ऐप कई भाषाओं जैसे अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगला, गुजराती, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में उपलब्ध है. एक बार भाषा चुनने के बाद यूजर को तीन मुख्य स्क्रीन या टैब- वीडियो, समाचार और गेम ज़ोन में ले जाती है. इसके अलावा चिंगारी में क्विज़ भी खेला जा सकता है. चिंगारी ऐप पर एक और दिलचस्प विशेषता यह है कि यूजर व्हाट्सएप स्टेटस को केवल एक टैप से डाउनलोड कर सकते हैं, जो काफी उपयोगी है.