गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने लोगों को किया आगाह, कहा- सिर्फ नियंत्रण के नाम पर हम पर नियंत्रण ना करें
सुंदर पिचाई (Photo Credits: IANS)

न्यूयार्क : अमेरिकी सरकार द्वारा अविश्वास जांच का सामना कर रहे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने उन लोगों को आगाह किया है जो विनियमन के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों पर नियंत्रण करना चाहते हैं. सीएनएन बिजनेस को दिए साक्षात्कार में पिचाई ने कहा कि उनकी कंपनी यूरोप में ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुकी है, तो जांच उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

पिचाई ने शुक्रवार को कहा, "कुछ अन्य कंपनियों के लिए यह जांच शायद नई हो." उन्होंने कहा, "जांच सही है, और हम इन चर्चाओं में रचनात्मक रूप से भाग लेंगे. मुझे चिंता है कि अगर आप इसका विनियमन करने के लिए हम पर नियंत्रण करते हैं तो कई अनपेक्षित परिणाम आएंगे."

यह भी पढ़ें : गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप फाइनल में इन दो टीमों को मिलेगी जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अविश्वास के संभावित उल्लंघन के लिए अमेरिकी न्याय विभाग गूगल के खिलाफ मामला शुरू करने की तैयारी कर रहा है. फेसबुक जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को विखंडित करने की बहस के बीच यह खबर आई.

साल 2010 में शॉपिंग सर्च रिजल्ट्स और विज्ञापनों की रैंकिंग के संबंध में यूरोपीय आयोग की अविश्वास शिकायत पर गूगल पर 2017 में 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था.