सोनी इंडिया ने लांच किया नया वायरलेस नॉइस-केंसिलिंग हैडफोन, 35 घंटों तक चलने का दावा
सोनी इंडिया नॉइस केंसिलेशन हैडफोन्स डब्ल्यूएच-सीएच700एन (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: सोनी इंडिया (Soni India) ने अपनी नॉइस केंसिलेशन हैडफोन्स (Noise Cancellation Headphones) की श्रंखला का विस्तार करते हुए बुधवार को भारत में 'डब्ल्यूएच-सीएच700एन' (WH-CH 700 N) लांच कर दिया. इसकी कीमत 12,990 रुपये है.

सोनी इंडिया ने एक बयान में कहा कि हैडफोन्स में 'आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस नॉइस केंसिलेशन' (Artificial Intelligence Noise Concentration) टेक्नोलॉजी हवाईजहाज और अन्य शोर वाले वातावरण में बैकग्राउंड आवाज का विश्लेषण कर अपनी पूरी क्षमता से उसे समाजोजित करती है.

हैडफोन्स 'वॉइस असिस्टेंट कमांड्स' (Voice Assistant Commands) और 'हैंड्स फ्री कॉल' (Hands Free Call) के लिए बुल्ट-इन माइक्रोफोन से लैस है. सोनी इसकी बैटरी 35 घंटों तक (इसकी म्यूजिक सेटिंग के अनुसार) चलने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें: यह स्मार्टफोन साल 2018 के बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल रहा, जानें इसकी खासियत और कीमत

सोनी के अनुसार, नए हैडफोन्स को अपडेट कर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) के अनुकूल किया जाएगा. हैडफोन्स क्विकचार्ज टैक्नोलॉजी (Quickcharging Technology) से लैस हैं जिससे इसे 10 मिनट चार्ज कर 60 मिनट तक चलाया जा सकता है.