ये स्मार्ट घड़ी वॉच करेगी आपने दिन भर क्या-क्या काम किया, यूजर्स के काम का रखेगी लेखा-जोखा
प्रतीकात्मक तस्वीर, , (Photo Credit: Pixabay)

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्मार्टवॉच बनाई है जो यूजर के हाथ में रहकर उसके द्वारा दिन भर किए गए कामों का लेखा जोखा रखेगी. इस स्मार्टवॉच से बीमार लोगों पर आसानी से नजर रखा जा सकता है. जैसे की डाईबिटिज पेशंट जिन्हें चीनी खाने की मनाई है. इस घड़ी के जरिए उन पर नजर रखा जा सकता है और ये पता लगाया जा सकता है कि दिन भर में उसने चीनी खाई या नहीं. यूएस स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी () के शोधकर्ताओं ने स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच की मदद से यह पता लगाया कि यूजर कब कीबोर्ड पर टायपिंग करता है, कब बर्तन धोता है, कब पालतू जानवरों के साथ वक्त बिताता है और कब कैंची की मदद से चीजों को काटता है. इन सबका पता लगाना के लिए वैज्ञानिकों ने स्मार्टवॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ बदलाव किए. हाथों के मोशन का पता लगाने के लिए वॉच के एक्सीलेरोमीटर का इस्तेमाल किया. कहीं-कहीं उन्होंने बायो- एकॉस्टिक साउंड की मदद ली जो 25 तरह की हाथों की गतिविधियों को 95% सटीकता से बता सकता है और भी कई चीजों का पता लगाने के लिए रिसर्च जारी है.

यह भी पढ़ें: अब बाइक चलाते वक्त गर्मी में भी होगा ठंडी का एहसास, मार्केट में आया ठंडा-ठंडा कूल-कूल हेलमेट डिवाइस

शोधकर्ताओं ने हाथों की गतिविधियों को जानने के लिए 50 लोगों को इस रिसर्च में शामिल किया. जिन्हें एक हजार घंटों के लिए सेट की गई विशेष रूप से तैयार की गई स्मार्टवॉच पहनाई गई.

विशेष रूप से डिजाइन की गई यह स्मार्टवॉच समय- समय पर हाथों की प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड करती है. रिसर्च में 80 से अधिक हाथ की गतिविधियों को लेबल किया गया था, जो यूनिक डेटासेट प्रदान करती है.

इस रिसर्च के बाद लोगों को कलाई पर नॉर्मल घड़ी पहनने के बजाय अपने सक्रिय हाथ पर स्मार्टवॉच पहनना चाहिए. भविष्य में इस बात पर भी रिसर्च की जाएगी कि निष्क्रिय हाथ पर स्मार्टवॉच पहनकर किन घटनाओं का पता लगाया जा सकता है.

वैज्ञानिकों ने कहा, "हमने जिन 25 हाथ की गतिविधियों का मूल्यांकन किया है. वे वास्तविक दुनिया में हमारे हाथों और हाथों को जोड़ने के तरीकों का एक छोटा सा हिस्सा हैं.