Australia Women National Cricket Team vs Indian Women National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया के शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है. शेफाली ने इस साल छह मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं, जिसमें 33 रन सबसे ज्यादा हैं. इसके अलावा चार अन्य खिलाड़ियों में उमा छेत्री, दयालन हेमलता, श्रेयंका पाटिल और सायाली सतघरे है जिन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये तीनों खिलाड़ी पिछले महीने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 2-1 की घरेलू सीरीज जीत में खेलने वाली टीम से भी बाहर रखा गया था. यह भी पढें: AUS vs IND 1st Test, Perth Stadium Stats and Record: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें पर्थ स्टेडियम के आंकड़े, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट समेत सभी रिकॉर्ड
वहीं हरलीन देओल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. देओल ने आखिरी बार 2023 में एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्हें इस सीजन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर होगी. जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम
5 दिसंबर: पहला वनडे - एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन - सुबह 9:50 बजे से
8 दिसंबर: दूसरा वनडे - एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन - सुबह 5:15 बजे से
11 दिसंबर: तीसरा वनडे - वाका ग्राउंड, पर्थ - सुबह 9:50 बजे से
तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि , प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर