Shirley Temple Google Doodle: गूगल ने शानदार डूडल बनाकर हॉलीवुड आइकन शर्ले टेम्पल को किया सम्मानित
Shirley Temple Doodle (Photo Credits: Google)

Google ने आज (बुधवार 9 जून 2021) को अमेरिकी अभिनेता, गायक, डांसर और राजनयिक शर्ले टेम्पल का एनिमेटेड डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है. शर्ले ने 1934 से 1938 तक हॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में काम किया. साल 2015 में इसी दिन सांता मोनिका हिस्ट्री म्यूजियम (Santa Monica History Museum) ने "लव, शर्ले टेम्पल" की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी दुर्लभ यादगार वस्तुओं का संग्रह था. आज गूगल ने “Love, Shirley Temple” की उद्घाटन वर्षगांठ के जश्न में डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है. इस एनिमेटेड डूडल में शर्ले टेम्पल को एक डिप्लोमेट, अवार्ड विनिंग एक्टर और यंग गर्ल डांसर के रूप में दिखाया गया है. डूडल के नीचे तीन मूवी स्टब्स पर सर्च इंजन का नाम भी नजर आता है. यह भी पढ़ें: Frank Kameny Google Doodle: फ़्रैंक कैमिनी को गूगल ने ख़ास डूडल बनाकर किया सम्मानित, जानें क्यों अमेरिकी सरकार को उनसे मांगनी पड़ी थी माफ़ी

आज के दिन 2015 में ये संग्रहालय खोला गया था. शर्ले टेम्पल का जन्म 23 अप्रैल, 1928 को कैलिफोर्निया (california) में हुआ था. इन्होने सिर्फ चार साल की उम्र में ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर ली थी. दो साल के भीतर ही वो काफी प्रसिद्ध हो गयी. शर्ले ने 3 से 10 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते 29 फिल्मों में काम कर लिया था. और 21 साल की उम्र तक पहुंचते हुए इन्होने 14 और फिल्मों में काम किया.

22 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर्मेंट ले लिया. साल 1969 में शर्ले ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. शर्ले को 1969 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था. उनकी राजनयिक उपलब्धियों को पहचानने के बाद उन्हें घाना (Ghana) में एक राजदूत और विदेश विभाग में प्रोटोकॉल की पहली महिला प्रमुख (first female Chief of Protocol to the State Department) बनने सहित टेम्पल को 1988 में एक मानद विदेश सेवा अधिकारी (Honorary Foreign Service Officer) नियुक्त किया गया था.