WhatsApp स्टेटस अपडेट को ऐसे फेसबुक स्टोरीज पर करें शेयर
व्हाट्सएप (Photo Credits: pixabay)

सैन फ्रांसिस्को: अग्रणी सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने नवीनतम बीटा वर्जन को अपडेट करते हुए एप्लीकेशन में 'व्हाट्सएप से फेसबुक' टैग को जोड़ दिया है. इसके तहत अब यूजर अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज के रूप में बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते है.

फेसबुक पर सीधे इंस्टाग्राम स्टोरीज को साझा करने का विकल्प पहले से ही उपलब्ध है. हालांकि व्हाट्सएप भी अब इस सूची में शामिल हो गया है. व्हाट्सएप ने अपने इस नवीनतम फीचर को जून महीने मने टेस्ट करने के लिए कुछ यूजर को उपलब्ध करवाए थे. सभी पैमानों पर सफल होने के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप ने यह फीचर आखिरकार अपने नए अपडेट में लांच कर दिया. यह भी पढ़े-WhatsApp में छिपे हैं ये 5 शानदार फीचर्स, शायद ही जानते होंगे आप

WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज में ऐसे करें शेयर-

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें. इसके बाद ही आप व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के तौर पर शेयर कर सकते है. इसके लिए आपको ‘My Status’ विकल्प में जाना पड़ेगा. फिर जिस स्टेटस को फेसबुक पर साझा करना है उस पर जाकर हैमबर्गर आइकन पर टैप करें. फिर ‘Share to Facebook’ पर क्लिक करें. अब आप सबसे नीचे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर देख पाएंगे. अंत में यहां से आप ‘Share now’ पर टैप करें.

व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी पर शेयर करने से पहले आप व्हाट्सएप से सीधे फेसबुक स्टोरी की प्राइवेसी सेटिंग्स बदल सकते हैं.