वैज्ञानिक करेंगे इस तकनीक का इजात, हाथ की तस्वीर से पकड़े जाएंगे बड़े- बड़े अपराधी
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

अब वो दिन दूर नहीं जब बड़े-से बड़े अपराधियों को उनका हाथ देख कर पकड़ लिया जाएगा. जी हां ब्रिटेन (Britain) के कुछ साइंटिस्ट (Scientist) इस तकनीक पर काम कर रहे हैं. ब्रिटेन की लैनकास्टर यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट 'हार्ड बायोमैट्रिक्स' के इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसमें हाथों की नसों, टैटू, और निशान के जरिए किसी को भी पहचाना जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट को 'एच-यूनिक' नाम दिया गया है.

यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बताया कि "हर व्यक्ति के हाथ अलग-अलग होते हैं. इस रिसर्च के जरिए रिसर्चर उन सभी फैक्टर्स को एनालाइज करेंगे, जो हाथ को अलग बनाते हैं, ताकि इसका उपयोग बाद में व्यक्तियों या अपराधियों की पहचान में किया जा सके.इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 5 हजार से ज्यादा वैज्ञानिकों की भर्ती की जाएगी. इस प्रोजेक्ट  लिए करीब 20 करोड़ का फंड इकठ्ठा कर लिया गया है. साल के अंत तक रिसर्चर हजारों हाथों की तस्वीर लेकर डेटाबेस तैयार करेंगे उसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाई नई तकनीक, जेब में रखते ही फोन हो जाएगा चार्ज

इससे पहले इस तकनीक पर कभी काम नहीं हुआ है लेकिन इस बार एनाटोमिस्ट, एंथ्रोपॉलॉजिस्ट, जेनेटिसिस्ट, बायोइन्फोर्मेटीशियंस, इमेज एनालिस्ट और कम्प्यूटर साइंटिस्ट मिलकर इस तकनीक को तैयार करने जा रहे हैं. उनका दावा है कि इस तकनीक से गंभीर अपराधों की जांच करने में मदद मिलेगी और अपराधियों को भी पकड़ना आसान होगा.