वाशिंगटन. नासा (NASA) के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया स्पेस-एक्स (SpaceX) का ड्रैगन कैप्सूल सफलता पूर्वक इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन (International Space Station) पहुंच गया है. स्पेस-एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से शनिवार की दोपहर 3:22 बजे (1922 जीएमटी) पर छोड़ दिया गया था. नासा के अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहानकेन (49) और डोग हर्ले (53) को लेकर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में उतारा गया.
स्पेस-एक्स के अनुसार भारतीय समयानुसार शनिवार रात करीब 1 बजे फाल्कन रॉकेट 9 ने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी. इसके साथ ही 19 घंटे में यह अपने लक्ष्य पर पहुंचने में कामयाब रहा है. अमेरिका के लिए यह किसी गौरव से कम नहीं है. यही कारण है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) इस खास मिशन की लॉन्चिंग देखने खुद स्पेस सेंटर पहुंचे थे.उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में गए दोनों अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यह भी पढ़ें-NASA और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण ऐतिहासिक एस्ट्रोनॉट लॉन्च को किया स्थगित
डॉकिंग की पुष्टि-नासा
Docking confirmed! @AstroBehnken and @Astro_Doug officially docked to the @Space_Station at 10:16am ET: pic.twitter.com/hCM4UvbwjR
— NASA (@NASA) May 31, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2011 में 21 जुलाई के बाद पहली बार अमेरिकी ने कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा है.यही कारण है कि स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिग के लिए अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 का इस्तेमाल किया गया है.वहीं इससे पहले बुधवार को खराब मौसम के चलते स्पेस-एक्स की लॉन्चिंग को तय समय से 16 मिनट पहले ही टाल दिया गया था.