वाशिंगटन, 28 मई: नासा (NASA) और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण बुधवार को दो एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्रियों) के ऐतिहासिक लॉन्च को स्थगित कर दिया. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह प्रक्षेपण किया जाना था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से कहा, "खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित किया जाता है."
2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जबकि चालक दल मिशन के यूएस अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती से स्वदेशी रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के लिए प्रस्थान करेंगे. स्पेसएक्स ने कहा कि लॉन्च को इसलिए टाला गया क्योंकि मौसम फ्लाइट पाथ के अनुरुप नहीं था.
Today's launch was scrubbed due to weather, but #LaunchAmerica is just getting started! 🚀
Our global watch party with @SpaceX continues this Saturday! Join us starting at 11am ET for live coverage. Liftoff is on for 3:22pm ET. Let's do this thing: https://t.co/Y55Xq7g2D2 pic.twitter.com/izxAcPFf6I
— NASA (@NASA) May 28, 2020
अगला लॉन्च शनिवार 30 मई को 15:22 ईस्टर्न टाइम पर निर्धारित किया गया है. नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेनस्टाइन ने ट्वीट कर कहा, "आज (बुधवार) को कोई लॉन्च नहीं हमारे चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."