अकेलापन करना है दूर तो किराए पर खरीदें बॉय फ्रेंड, जानें ये आसान तरीका
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Pixabay)

आजकल ई-कॉमर्स (E-Commerce) का जमाना है, जो भी खरीदने का मन किया चुटकी में मंगा लिया. शादी के लिए ऑनलाइन रिश्ते भी ढूंढे जाते हैं. लेकिन अब जमाना उससे भी आगे निकल चुका है. अब तक लोग कपड़े रेंट पर लेते थे, अब बॉय फ्रेंड भी रेंट पर मिलने लगे हैं. जी हां 'रेंट ए बॉयफ्रेंड'  (Rent A Boy Friend) नाम की साइट और ऐप दोनों लॉन्च हुए हैं. जो आपको बॉयफ्रेंड किराए पर लेने में मदद करेगी. इस ऐप के जरिए आप अपनी सुविधानुसार बॉयफ्रेंड रेंट पर ले सकती हैं. इससे पहले भारत में बहुत सारी डेटिंग साइट्स लॉन्च हो चुकी हैं, लेकिन किराए पर बॉयफ्रेंड मिलने की साइट पहली बार लॉन्च हुई है.

यह ऐप कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया गया है. इसका Youtube चैनल और वेबसाइट www.rentabf.in भी है. यह बिलकुल सेफ है क्योंकि इस ऐप के जरिए लड़के प्राइवेट जगह पर नही बल्कि पब्लिक प्लेस पर मिलते हैं. इस ऐप की शुरुआत अकेलेपन और डिप्रेशन को दूर रखने के लिए की गई है. आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में काम के प्रेशर की वजह से लोगों की पर्सनल लाइफ जैसे खत्म ही हो जाती है. कई लोग तो ऐसे हैं जो दोस्त न होने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. 'रेंट ए बॉयफ्रेंड' ऐप के जरिए आप अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं. अगर आप अकेले परिवार से दूर रहते हैं, कहीं जाना हो, या फिर त्योहार पर अकेले हैं ऐसी सिचुएशन में बॉयफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी से अलगाव बना सकता है आपको दिल का मरीज, इन बीमारियों का खतरा भी होता है ज्यादा

इस ऐप को 29 साल के कौशल प्रकाश (Kaushal Prakash) ने लॉन्च किया है. यह अपनी सेवाएं कई बड़ी सिटी में दे रहा है. जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए उपलब्ध है. इस ऐप का मकसद लोगों का डिप्रेशन मिटाना और रोजगार बढ़ाना है.