रिलायंस जियो का मुनाफा 65% बढ़कर 840 करोड़ हुआ, 1 साल में कमाए 2964 करोड़
रिलायंस जियो (File Photo)

मुंबई. वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 64.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जियो ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 840 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 510 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन आय में 55.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 11,106 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,128 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "हम जियो में वास्तव में अभिभूत हैं और 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा करने पर हमें गर्व है। इस पैमाने और डेटा और वॉयस ट्रैफिक में वृद्धि अभूतपूर्व है।"