Reliance AGM 2021: रिलायंस एजीएम में JioPhone Next 5G की घोषणा, जानें कब से मार्केट में होगा उपलब्ध
JioPhone Next (Photo Credits: Reliance)

Reliance AGM 2021: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने अपनी 44वीं सालाना आम सभा में जियोफोन नेक्स्ट 5जी (JioPhone Next 5G) की घोषणा की है. इस वार्षिक बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा. मुकेश अंबानी ने बताया कि नए स्मार्टफोन को आम आदमी की जेब के हिसाब से किफायती बनाया गया है. इसकी कीमत आम आदमी की जेब पर भारी नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्केट में यह स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाएगा.

इस समार्टफोन में वॉयस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर वाला स्मार्ट कैमरा और भी कई सुविधाएं दी गई हैं. जियो के 5G समाधानों को शक्ति प्रदान करने के लिए जियो गूगल क्लाउड की अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करेगा.

देखें वीडियो-

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ अच्छी रैम और इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरे होंगे. अन्य सुविधाओं में 2,000mAh की बैटरी और Android Go शामिल हो सकते हैं.

JioPhone Next (Photo Credits: Reliance)
JioPhone Next (Photo Credits: Reliance)

बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए जियोफोन नेक्स्ट 5जी स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से भी ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे. कई विशेषताओं और फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है. गौरतलब है कि पिछले साल ही रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान किया था. इस फोन को भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए यूजर्स के लिए नई संभावनाएं खोलेगा, जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे.