नई दिल्ली. स्मार्टफोन में मूवी देखने के शौकीनों को अब कम स्टोरेज की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि आपके लिए Realme कुछ खास लेकर आ रही है. आपको बताना चाहते है कि Oppo की सब-ब्रैंड रियलमी एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी स्टोरेज ज्यादा होगी. कंपनी ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है, जो Realme U सीरीज की ओर इशारा करता है.
बता दें कि 15 सेकंड के इस वीडियो में इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अगला फोन (Smartphone) Realme U1 का नया वेरियंट होगा या फिर Realme U सीरीज का ही कोई नया फोन. खबरें ऐसी भी है कि कंपनी ज्यादा स्टोरेज वाला Realme U2 भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा अबतक नहीं हुई है. यह भी पढ़े-रियलमी1 स्मार्टफोन बना अमेजन पर बेस्टसेलर
Why lose out on what you love due to less space? Stay tuned for more. #MoreForU pic.twitter.com/D72LINHQFa
— realme (@realmemobiles) April 2, 2019
Realme U1 की कीमत घटाने के महज दो दिन बाद ही कंपनी ने यह वीडियो जारी किया है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन रियलमी U1 की भी कीमत घटा दी है.
जानिए Realme U1 की खूबियां?
बताना चाहते है कि रियलमी यू1 (Realme) में 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है. फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मौज़ूद है. जिससे पिछले हीलियो पी60 की तुलना में 13 प्रतिशत ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है. रैम 3 जीबी और 4 जीबी है. इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी वेरियंट का विकल्प मिलता है. इसके साथ ही Realme U1 ऐंड्रॉयड 8.1 बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर चलता है. सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.