Realme XT की पहली तस्वीर आई सामने, चार रियर कैमरे की मिली झलक, 4 सितंबर को होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी के पहले 64 MP कैमरे वाले फोन को Realme XT के नाम से जाना जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर ने रियलमी एक्सटी की आधिकारिक तस्वीर साझा की हैं. इस तस्वीर में फोन का ग्रेडिएंट व्हाइट वेरिएंट नज़र आ रहा है.

Close
Search

Realme XT की पहली तस्वीर आई सामने, चार रियर कैमरे की मिली झलक, 4 सितंबर को होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी के पहले 64 MP कैमरे वाले फोन को Realme XT के नाम से जाना जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर ने रियलमी एक्सटी की आधिकारिक तस्वीर साझा की हैं. इस तस्वीर में फोन का ग्रेडिएंट व्हाइट वेरिएंट नज़र आ रहा है.

टेक Subhash Yadav|
Realme XT की पहली तस्वीर आई सामने, चार रियर कैमरे की मिली झलक, 4 सितंबर को होगा लॉन्च
Realme XT (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी के पहले 64 MP कैमरे वाले फोन को Realme XT के नाम से जाना जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर ने रियलमी एक्सटी (Realme XT) की आधिकारिक तस्वीर साझा की हैं. इस तस्वीर में फोन का ग्रेडिएंट व्हाइट वेरिएंट नज़र आ रहा है. इसी के साथ ही Realme ने ये हिंट्स भी दी हैं की फोन को चीन (China) में 4 सितंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा. वही इसमें चार रियर कैमरे वाले सेटअप की झलक भी मिलती है हालांकि, इस दिन कंपनी द्वारा चीनी मार्केट में रियलमी एक्सटी की जगह रियलमी 5 सीरीज़ को भी पेश किया जा सकता है.

रियलमी (Realme) के के CMO झू ची चेज ने Weibo पर Realme फोन की फोटो शेयर की है. ऐसी खबर है कि यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस है. यानी यह रियलमी एक्सटी (Realme XT) हो सकता है. इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा. ट्रांसलेशन के अनुसार इस कलर वेरिएंट को सिल्वर विंग व्हाइट के नाम से जाना जाएगा. वही अगर डिजाइन की बात करें तो रियलमी एक्सटी (Realme XT) वर्टिकल पोज़ीशन में रियर कैमरा सेटअप से पूरी तरह लैस है. एक लेंस के किनारे पर पीले रंग का रिंग है. यही 64 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. यह भी पढ़े-Realme X Sale: पॉप-अप कैमरा वाले रियलमी एक्स की पहली सेल आज से शुरू, इन खास ऑफर्स के साथ बिक रहा है

फिलहाल अन्य सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं सामने आयी है. अगर रियलमी 5 (Realme 5) सीरीज के दोनों हैंडसेट के कैमरा सेटअप पर गौर किया जाए तो Realme XT में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ सुपर वाइड-एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और सुपर मैक्रो सेंसर हो सकता है.

ज्ञात हो कि चीनी मार्केट में 4 सितंबर 2019 को रियलमी ब्रांड (Realme Brand) का एक इवेंट आयोजित किया जाने वाला है. वही वीबो पर साझा की गई तस्वीरों में जानबूझकर 'Q' शब्द को हटाया गया है. रियलमी (Realme) की ओर से यह एक इशारा है. संभव है कि कंपनी नई क्यू सीरीज को पेश करे. हालांकि की कंपनी के इस इवेंट में कौन सा फोन लॉन्च होगा? इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change