Microsoft LayOff: अब माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी, 11 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त करेगी कंपनी
Microsoft (Photo Credit : PTI)

Microsoft Layoffs: दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी की खबरें लगातार आ रही हैं. कर्मचारियों के लिए माहौल खराब है और उनकी नौकरी पर संकट बना हुआ है. इसी बीच सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्काई न्यूज का हवाला देते हुए बताया है कि कंपनी ने अपने 5 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया है. दुनियाभर के अलग-अलग देशों में सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों को किसी भी वक्त पिंक स्लिप थमाई जा सकती है. Scale AI Job Cuts: सॉफ्टवेयर फर्म स्केल एआई ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला. 

सबसे बड़ी टेक फर्मों में से एक, माइक्रोसॉफ्ट, अपने कर्मचारियों के 5 प्रतिशत यानी 11000 लोगों को फायर करेगी. रॉयटर्स ने स्काई न्यूज का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. इसका मतलब है, टेक फर्म डिवीजनों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, आज छंटनी हो सकती है और मानव संसाधन (Human Resources) और इंजीनियरिंग डिवीजनों में हजारों नौकरियों में कटौती की उम्मीद है.

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने करीब 1000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब 2023 में यह संख्या कई गुना बढ़ गई है. यह कदम माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक नई असीमित टाइम ऑफ पॉलिसी लागू करने के कुछ दिनों बाद आया है.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कुछ समय पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि कंपनी के कामकाज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. CNBC को दिए एक इंटरव्यू में सत्या नडेला ने कहा था कि ग्लोबल चैलेंज के सामने माइक्रोसॉफ्ट अप्रभावित नहीं रह सकती है और आने वाले दो साल कंपनी के लिए शायद सबसे मुश्किल भरे सकते हैं.