मेटा ने आज घोषणा की कि वह Instagram और Facebook पर किशोरों के लिए नए प्राइवेसी अपडेट पेश कर रहा है. 16 वर्ष से कम या कुछ देशों में 18 वर्ष से कम आयु के सभी लोग अब Facebook में शामिल होने पर अधिक निजी सेटिंग्स में डिफॉल्ट हो जाएंगे. इस बदलाव के तहत अब 16 और कई देशों में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए सेटिंग्स अलग होगी. मेटा के स्वामित्व वाली Instagram और Facebook बच्चों के लिए प्राइवेसी फीचर्स में कुछ बदलाव कर रहे हैं, जिसमें कई चीजों को किशोर यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से सीमित किया जा रहा है.
#Meta has rolled out new privacy updates for teenagers on #Instagram and #Facebook, to protect them from online harm.
Anyone who joins Facebook under the age of 16, or under the age of 18 in some countries, will automatically be placed in more private settings, the company said. pic.twitter.com/4QQPSbTeKy
— IANS (@ians_india) November 22, 2022