Swarail App Download: IRCTC का नया सुपर ऐप 'स्वरेल' एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध, टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर तक सब एक ही जगह; जानें इसकी खासियतें
Photo- play.google.com

Swarail App Features: अब ट्रेन में सफर करना और भी आसान हो गया है, क्योंकि IRCTC ने अपना नया सुपरऐप Swarail लॉन्च कर दिया है. ये ऐप रेलवे की पुरानी Rail Connect ऐप की तुलना में कहीं ज्यादा आधुनिक और सुविधाजनक है. Swarail को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने विकसित किया है और इसमें लगभग सारी रेलवे सेवाएं एक ही जगह मिलती हैं. Swarail फिलहाल बीटा वर्जन में है, लेकिन इसे Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

अच्छी बात यह है कि यूजर्स इसमें अपने पुराने IRCTC Rail Connect अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं या फिर नया अकाउंट बना सकते हैं.

ये भी पढें: How To Book ARP 60 Days Confirm Train Ticket: IRCTC पर 60 दिन पहले भी दिख रही है वेटिंग लिस्ट, मुंबई और गुजरात कैसे जाएं? कन्फर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स!

Swarail से क्या-क्या कर सकते हैं?

Swarail सिर्फ टिकट बुकिंग का ऐप नहीं है, बल्कि यह रेलवे की एक-स्टॉप सॉल्यूशन ऐप है. इस ऐप से आप रिज़र्व्ड और अनरिज़र्व्ड टिकट बुक कर सकते हैं, साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी कुछ ही सेकेंड में मिल जाती है.

आपको बस स्टेशन का नाम डालना है, यात्रा की तारीख चुननी है और क्लास सेलेक्ट करनी है. उसके बाद "Search" पर क्लिक करते ही आपको ट्रेन की पूरी लिस्ट मिल जाएगी, बिल्कुल वैसे ही जैसे IRCTC वेबसाइट पर दिखाई देती है.

Swarail में और क्या है खास?

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका स्मार्ट और सिंपल इंटरफेस. पहले की तरह कई ऐप्स या वेबपेज खोलने की जरूरत नहीं, सब कुछ एक ही जगह मिल जाता है. इसके अलावा, Swarail में फेस आईडी और फिंगरप्रिंट लॉगिन का भी ऑप्शन है, जिससे आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. होम स्क्रीन पर आपको मिलते हैं कई आसान विकल्प:

  • ट्रेन सर्च करना
  • PNR स्टेटस चेक करना
  • कोच की पोजिशन देखना
  • ट्रेन को रियल टाइम में ट्रैक करना
  • सफर के दौरान खाना ऑर्डर करना
  • रेलवे से शिकायत या मदद लेना
  • टिकट कैंसिल कर रिफंड पाना
  • और फीडबैक देना

इसके अलावा, 'My Bookings' सेक्शन में आप अपनी सारी बुकिंग्स, चाहे पुरानी हों या आने वाली, आसानी से देख सकते हैं.

एक छुपा हुआ फीचर: Large Shipment Services

अगर आप सामान भेजने का काम करते हैं, तो Swarail में आपके लिए भी एक बेहतरीन फीचर छिपा है. इसके लिए बस ऐप में Menu > Show/Hide Services में जाकर "Large Shipment Services" को ऑन करें. इसके बाद होम स्क्रीन पर कुछ नए विकल्प दिखेंगे:

  • Plan Shipment
  • Track Shipment
  • Freight Calculator
  • Freight Terminals
  • Freight Routes

यानी टिकट ही नहीं, अब सामान भेजने की प्लानिंग और ट्रैकिंग भी इसी ऐप से हो जाएगी.