Intel India Head Nivruti Rai Resigns: 29 साल बाद इंटेल इंडिया की हेड निवृत्ति राय ने दिया इस्तीफा, 2022 में मिला था नारी शक्ति अवार्ड
(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 23 जून: इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृत्ति राय (Intel India Head Nivruti Rai) ने चिप निमार्ता के साथ 29 साल बिताने के बाद पद छोड़ दिया है. इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति तय मानी जा रही है. अपनी सबसे हालिया भूमिका में वह भारत में कंपनी की कंट्री हेड और इंटेल फाउंड्री सर्विसेज की उपाध्यक्ष थीं.

कंपनी ने शुक्रवार को आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, उनके नेतृत्व में इंटेल इंडिया ने जो जबरदस्त प्रगति की है, उसके लिए हम निवृत्ति के आभारी हैं. Online Gaming App Fraud: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से हो रहा फ्रॉड, बच्चे बन रहे शिकार, जानें ठगी से बचने का आसान तरीका

इंटेल इंडिया आज अमेरिका के बाहर हमारी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग साइट है और कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतिभा आधार है. हमारे पास जल्द ही इंटेल इंडिया की नेतृत्व योजनाओं के बारे में बताने के लिए और भी बहुत कुछ होगा. हम निवृत्ति को उनके अगले कदम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

राय ने 1994 में इंटेल में एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में शुरूआत की और 29 वर्षों की अवधि में विभिन्न पदों पर काम किया.

इन्वेस्ट इंडिया वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है.

पिछले साल, इंटेल इंडिया ने बेंगलुरु में एक अत्याधुनिक डिजाइन और इंजीनियरिंग केंद्र का उद्घाटन किया था.

राय ने कहा, यह अत्याधुनिक केंद्र हमारे कर्मचारियों को नवप्रवर्तन के लिए एक अद्भुत वातावरण प्रदान करता है, जबकि वे कार्यस्थल में ऊजार्वान और सहयोगात्मक माहौल का आनंद लेते हैं. यह नेतृत्व उत्पादों में हमारे योगदान और क्षमताओं को आगे बढ़ाने में भी मदद करता है जो ग्राहकों के नवप्रवर्तन और विकास को सक्षम बनाता है.

बेंगलुरु और हैदराबाद में अत्याधुनिक डिजाइन सुविधाओं के साथ, अमेरिका के बाहर भारत में कंपनी का सबसे बड़ा डिजाइन और इंजीनियरिंग केंद्र है.

पिछले साल जून में रिपोर्ट किया गया था कि इंटेल ने अब तक भारत में आठ अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और देश में अपने अनुसंधान एवं विकास और नवाचार पदचिह्न् का विस्तार जारी रखा है.