Instagram Down: फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग एप (Social Networking App) इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर है. दुनियाभर के कई देशों में यूजर्स इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर कर रहे हैं और यह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका (United States), ब्रिटेन और यूरोप (Europe) के कुछ हिस्सों में यूजर्स को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. फिलहाल इंस्टाग्राम की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यूजर्स इंस्टाग्राम डाउन होने के बारे में ट्विटर पर ट्वीट कर के बता रहे हैं. आइए देखते हैं यूजर्स की कुछ प्रतिक्रियाएं. यह भी पढ़ें- Facebook Down: भारत समेत दुनिया के कई देशों में कल रात से बंद है सोशल साइट नेटवर्किंग, परेशान हो रहे हैं यूजर्स.
एक यूजर का ट्वीट-
Me turning my WiFi on and off then realizing its instagrams fault #instagramdown pic.twitter.com/aCbN6TiFJg
— bearafce fact (@bearfacefact) October 30, 2019
एक अन्य यूजर का ट्वीट-
So I guess I'm not the only one who went straight to Twitter and searched for #instagramdown? 😂
— (A)lexa (@lexaxluisa) October 30, 2019
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है. इससे पहले जुलाई महीने में भी इंस्टाग्राम डाउन हुआ था. इस दौरान दुनियाभर में इंस्टाग्राम एप के यूजर्स प्रभावित हुए थे.