चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) 2019 में कौन से नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, इसको लेकर अभी से अटकलें शुरू हो गई हैं. GF सिक्योरिटीज के एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 2019 में Mi9 और Mi Mix4 लॉन्च करेगी. कंपनी के यह दोनों ही स्मार्टफोन में रियर पैनल पर तीन कैमरे लगे होंगे। शाओमी कंपनी का Mi9 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पहला स्मार्टफोन होगा. कंपनी Mi9 को 2019 के दूसरे तिमाही में लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा कंपनी के Mi Mix4 में पेरिस्कोप लेंस होगा. जिससे ग्राहक को बेहतर ऑप्टिकल जूम की सहूलियत मिलेगी। Mi Mix4 और Mi9 में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होंगे. हालांकि पहले आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी Mi Mix 3 5G एडिशन साल के शुरुआत में लॉन्च कर कर सकती है. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में पॉवर के लिए नया स्नैपड्रैगन 855SoC हो सकता है और इसको 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: iPhone XS Max आग लगने के बाद जेब में फटा, मालिक ने Apple पर ठोका केस
जैसे कि Mi9 और Mi Mix4, दोनों ही स्मार्टफोन में पॉवर के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा. ऐसे में यह भी हो सकता है की दोनों स्मार्टफ़ोन 5G नेटवर्क स्टैंडर्ड को सपॉर्ट करें. कंपनी ने हाल में अपने Mi A1 स्मार्टफोन के लिए Android 9.0 Pie रोलआउट शुरू किया है। इस अपडेट से Mi A1 स्मार्टफोन में एडॉप्टिव बैटरी और ब्राइटनेस, FM रेडियो, जेस्चर नैविगेशन और ड्यूल VoLTE सपॉर्ट ऐड हो जाएगा.
ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो Xiaomi साल 2019 के पहले छह महीनो में कम से कम तीन 5G सपोर्टेड डिवाइस लॉन्च करेगी.