Facebook, Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन, यूजर्स ने ट्वीट कर की शिकायत
फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन

दुनिया की सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया साइट्स में शामिल फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) गुरुवार की रात डाउन हो गए. जिसके कारण यूजर्स काफी प्रभावित हुए. दोनों सोशल साइट को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. दरअसल फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों साइट पर लोड करने की कोशिश करते समय एक एरर का संदेश दिखाई दे रहा है. जिसपर लिखा है कि माफी चाहेंगे कि कुछ तकनीकी समस्या है. जिसका हल निकाला जा रहा है. साथी एरर के दौरान लिखा है कि समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी ढेरों यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने और काम न करने की शिकायत की है. वहीं खबरों के मुताबिक इसका असर भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देश के यूजर्स को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम किन देशों में डाउन हुआ है.

ट्वीट:-

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की शिकायतों को देखते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम में तकनीकी खामियों का पता चला है. हमें जानकारी ट्वीटर के माध्यम से मिल रही है कि बड़ी संख्या में लोगों को अपलोड करने, भेजने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हम इन परेशानियों को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आ रही तकनीकी समस्या को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया है.