व्हाट्सएप स्टिकर फीचर अभी कुछ दिन पहले ही जारी हुए हैं, यूजर्स द्वारा इन स्टिकर्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन साथ ही इन पर विवाद भी शुरू हो गया है. इस कड़ी में एप्पल अपने एप स्टोर से व्हाट्सएप स्टिकर एप को डिलीट कर रही है. यह जानकारी व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली बेवसाइट WABetaInfo ने दी है. इस वेबसाइट ने इस संबंध में कई ट्वीट भी किए हैं, जिनमें बताया गया है कि आखिर किस वजह से यह कदम उठाया जा रहा है.
WABetaInfo के अनुसार एप्पल ने यह कदम इस लिए उठाया है क्योंकि ये सभी व्हाट्सएप स्टिकर उसकी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इस बारे में वेबसाइट ने बताया कि एप स्टोर पर पहले से ही ऐसे कई एप हैं और इन सभी एप्स का डिजाइन एक जैसा है. वेबसाइट ने बताया कि इन स्टिकर्स के लिए व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना आवश्यक है. जबकि एप्स को दूसरे एप की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.
Apple is reporting that all WhatsApp Stickers are violating their guidelines. The main reasons:
1) There are too much apps with similar behavior.
2) It requires WA to be installed. Apps should not require another apps.
3) The design of these apps is the same. https://t.co/L86KCYeSBV
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 18, 2018
बता दें कि हाल में ही व्हाट्सएप ने स्टिकर्स वाले इस फीचर को जारी किया था. इस फीचर की मदद से फेसबुक मैसेंजर की तरह ही आप व्हाट्सएप पर भी स्टिकर्स अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. दिवाली से ही इन स्टिकर्स का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है, और ये यूजर्स को बहुत पसंद भी आ रहें हैं. नए फीचर के आने के बाद यूजर्स की चैटिंग का मजा बढ़ गया है. बता दें कि व्हाट्सएप स्टिकर फीच इमोजी सेक्शन में मिलते हैं. इमोजी और जीआईएफ के साथ ही यहां स्टिकर का भी विकल्प मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.