Vinesh Phogat Tests Positive For COVID19: गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित
पहलवान विनेश फोगट ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स खेल की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट (Wrestler Vinesh Phogat) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. विनेश फोगट खुद ने शुक्रवार ट्वीट कर कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है. विनेश फोगट ने कहा है कि खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था. जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. इस साल सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Khel Ratna 2020) के लिए चुनी गई हैं. विनेश, इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थी. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्दी ही ठीक हो जाउंगी

विनेश उन पांच भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लिए की गई है. विनेश को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. 2019 में वह लॉरेस वल्र्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि विनेश एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया है. विनेश 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. ( आईएएनएस इनपुट )