Women's World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

कोलंबो, 21 अक्टूबर : कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (Premadasa Cricket Stadium) में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बारिश की वजह से पहले मैच 40-40 ओवर का निश्चित हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 5 के स्कोर पर तंजीम ब्रिट्स के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की मजबूत साझेदारी की. लुस 59 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद चौथे विकेट के लिए वोल्वार्ड्ट ने मारिजेन कैप के साथ 64 रन की साझेदारी की. वोल्वार्ड्ट चौथे विकेट के रूप में 82 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुईं. मारिजेन कैप 43 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. नादिने डे क्लार्क ने 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. इन 4 पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 312 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल ने 8 ओवर में 63 रन देकर 3, नशरा संधु ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3, और फातिमा सना ने 8 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट लिए. यह भी पढ़ें : Zimbabwe vs Afghanistan, One-off Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज करेंगे वापसी या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, यहां जानें भारत में कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पाकिस्तान को 313 रन का लक्ष्य मिला था. पाकिस्तान की पारी भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रही. डीएलएस नियम के तहत अंपायरों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 234 का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना सकी और मैच 150 रन के बड़े अंतर से हार गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजेन कैप ने 3 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में पहले स्थान पर चली गई है. दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ 10 अंक हैं. वहीं, पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान अपने 6 मैचों में 4 मैच हारी है. 2 मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गए. दोनों रद्द मैचों से पाकिस्तान को 2 (1+1) अंक मिले हैं.