हर भारतीय को उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत जरूर जीतेगा लेकी सुपर 12 में अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल तक तो पहुची लेकिन सेमीफाइनल में भारत का सटीक गणित उल्टा पड़ गया जिसके वजह से इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, हार भारतीयों को निराशा हाथ लगी. उसके बाद भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. इस साल भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा. लेकिन फिर भी भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने की संभावना है. भारत को ICC ट्रॉफी दिलाने वाला एकमात्र क्रिकेट किंग कोहली है. अभी कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया था. लेकिन अब विराट आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की तैयारी में हैं. यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब इन दो देशों का दौरा करेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल
समीकारण क्या है जिसमे भारत को अभी भी उम्मीद
भारत भले ही फाइनल से बाहर हो गया हो, लेकिन ICC की तरफ से एक लिस्ट में वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप रन स्कोरर बल्लेबाजो का लिस्ट जारी किया गया था जिसमे कोहली नंबर 1 और सुर्याकुमार यादव नंबर तीन पर काबिज है. इस लिस्ट में अलग-अलग देशों के 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमे 9 में से भारत के दो स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं.
क्रिकेट जगत में चर्चा है कि कोहली को अब आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए चुना जा सकता है. ICC ट्रॉफी उस खिलाड़ी को प्रदान की जाती है जो ICC प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट होता है. ऐसे में अगर कोहली इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होते हैं तो भारत आईसीसी ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करा सकता है. इसलिए भले ही भारत को टी20 विश्व कप से खाली हाथ बाहर होना पड़ा हो, लेकिन किंग कोहली को अब प्रतिष्ठित आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिल सकता है. लेकिन कोहली फाइनल से पहले ही भारत लौट चुके है.













QuickLY