Rafael Nadal गास्के को हराकर नडाल यूएस ओपन के चौथे दौर में
Rafael Nadal (photo credit: facebook)

रिकॉर्डतोड़ 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी फ्ऱांस के रिचर्ड गास्के को 6-0, 6-1, 7-5 से हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'भारत-पाकिस्तान का मैच युद्ध जैसा....' महामुकाबले से पहले लोगों ने की गणेश जी की पूजा

37 वर्षीय नडाल को दूसरे राउंड में इटली के फाबियो फोग्निनि के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था लेकिन गास्के के खिलाफ वह किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे और फ्ऱांसिसी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार 18वीं जीत हासिल की.अपने पांचवें यूएस ओपन खिताब की तलाश में लगे नडाल ने कहा, "टूर्नामेंट में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था.कहना आसान है क्योंकि दूसरा दिन मुश्किल था. लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मैंने जीतना जारी रखा है.पहली बार लगातार सेटों में जीत.तीसरा सेट संघर्षपूर्ण रहा क्योंकि उसने अपना स्तर ऊंचा कर दिया था."

नडाल ने दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में पहले नौ गेम जीते जिसके बाद गास्के ने स्कोरबोर्ड बढ़ाना शुरू किया.गास्के के नाम नडाल के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने (18) का रिकॉर्ड है। इस सूची में दूसरे नंबर पर फ्ऱांस के पॉल हेनरी माथियू हैं जिन्होंने नडाल के खिलाफ अपने सभी 10 मैच हारे हैं.नडाल का अगला मुकाबला अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 7-6(7), 6-4, 6-4 से हराया.नडाल को तियाफो के खिलाफ 2-0 की करियर बढ़त हासिल है.