
Gujarat Giants Women (WPL) vs Delhi Capitals Women (WPL), Womens Premier League 2025 17th Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब लखनऊ (Lucknow) पहुंच गया हैं. इस सीजन का 17वां मुकाबला गुजरात जाइंट्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 7 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के कंधों पर हैं. Virat Kohli Stats In ICC Tournament Final: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें
गुजरात जायंट्स ने अब तक छह मैच खेली हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा हैं. छह अंक के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत दर्ज कर अपने अंक 12 तक ले जाने के अलावा फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेगी.
इस सीजन में लगातार दो जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी दावेदारी मजबूत करने के बाद गुजरात जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर गुजरात जायंट्स की टीम डब्ल्यूपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (GG W vs DC W Head To Head)
महिला प्रीमियर लीग में अब तक गुजरात जायंट्स महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इन पांच मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, गुजरात जाइंट्स को महज एक मैच में जीत हासिल हुई हैं.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
बेथ मूनी: गुजरात जायंट्स की अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी फिलहाल शानदार फॉर्म में है. बेथ मूनी ने 8 मैचों में 47.5 की औसत और 141.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 285 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में भी बेथ मूनी अपने बल्ले से बड़ी पारी खेल सकती हैं.
तनुजा कंवर: गुजरात जाइंट्स की युवा स्टार गेंदबाज तनुजा कंवर गेंदबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. तनुजा कंवर ने 10 मैचों में 8.03 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके हैं. तनुजा कंवर की घातक गेंदबाजी गेम बदल सकती है.
एशले गार्डनर: गुजरात जायंट्स की कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने पिछले 10 मैचों में 8 विकेट अपने नाम की हैं. इस दौरान एशले गार्डनर की इकॉनमी 8.42 रही है. एशले गार्डनर का अनुभव टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.
मेग लैनिंग: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मेग लैनिंग ने पिछले 10 मैचों में 36.6 की औसत और 122.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 366 रन बनाई हैं. मेग लैनिंग की क्लास बल्लेबाजी और कप्तानी टीम के लिए बेहद अहम होगी.
शेफाली वर्मा: दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पिछले 10 मैचों में 35.56 की औसत और 159.2 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए हैं. अगर शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज में खेलती हैं, तो दिल्ली की टीम को अच्छी और तेज़ शुरुआत मिल सकती है.
मारिज़ान कैप: दिल्ली कैपिटल्स की स्टार ऑलराउंडर मारिज़ान कैप ने पिछले 8 मुकाबलों में 6.19 की किफायती इकॉनमी और 17.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम की हैं. मारिज़ान कैप की स्विंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जॉनासन, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऐनाबेल सदरलैंड, मारीजान काप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मनि, श्री चरिणी.