India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Virat Kohli Record in ICC Finals: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स में घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के तारणहार साबित होते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने गजब की लय पकड़ी हुई है. IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final Preview: न्यूज़ीलैंड को हराकर ताज पर कब्ज़ा जमानें उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार पारियों में विराट कोहली अब तक 217 रन बनाए हैं. अब सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर जा टिकी हैं, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे. इस बड़े मैच में भी कोहली से धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. ऐसे में चलिए आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे) के फाइनल मुकाबलों में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
साल 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे विराट कोहली
विराट कोहली साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में खेले थे. टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 274 रन बना दिए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में विराट कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे और 49 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए थे.
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर
2013 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. बारिश के कारण मुकाबला 20-20 ओवर का हो गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 129 रन बनाई थीं. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 43 रन निकले थे. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 126.47 की रही थी. टीम इंडिया को 5 रन से जीत मिली थी.
बतौर कप्तान खेले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की अगुवाई विराट कोहली के हाथों में थीं. पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था और वे फाइनल तक पहुंचे जहां उनके सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 338 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया महज 158 रन पर सिमट गई थी. विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 9 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.
2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ऐसा लगा था कि टीम इंडिया आसानी से फाइनल भी जीत लेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया था और 54 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट कोहली के बल्ले से 4 चौके निकले थे. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था.













QuickLY